insamachar

आज की ताजा खबर

Last date for submission of nominations for Prime Minister National Children's Award extended to 15th August
भारत

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.08.2025 तक बढ़ा दी गई है। आवेदन प्राप्‍त करने की प्रक्रिया राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर 01.04.2025 से शुरू हो चुकी है। यह पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिया जाता है जो बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्‍कृति तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्‍तर पर मान्‍यता के योग्‍य है।

पांच वर्ष से अधिक 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्‍चा (31 जुलाई, 2025 तक) जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, पुरस्‍कार के लिए पात्र है।

किसी भी नागरिक से खुले नामांकन केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in.के माध्‍यम से प्राप्‍त किए जाएंगे। पुरस्‍कार के लिए स्‍वयं नामांकन और सिफारशों, दोनों पर विचार किया जाएगा बशर्त वे ऑनलाइन किए गए हों। ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 15.08.2025 है। अधिक जानकारी के लिए कृपया राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in. देखें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *