चक्रवाती तूफान फेंगल के कल सुबह महाबलीपुरम और पुद्दुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना: मौसम विभाग
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरे दबाव का क्षेत्र कल आधी रात के बाद से तमिलनाडु में नागपत्तिनम से 330 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित है। यह तूफान नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल के कल सुबह महाबलीपुरम और पुद्दुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना है। राज्य के तटीय जिलों में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसे देखते हुए आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं। आज और कल तटों के पास तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।
चेन्नई कुड्डालोर और नागपट्टिनम सहित नौ बंदरगाहों पर तूफान से खतरे की तीसरे स्तर की चेतावनी प्रदर्शित की गई है। कुछ इलाकों में समुद्र में उथल-पुथल और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मछुआरों को 2 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तटरक्षक बल को सतर्क कर दिया गया है। वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।