रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के धमकी भरे बयान के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती के आदेश दिए
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति और रूस की सुरक्षा परिषद के वर्तमान उप-प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव की टिप्पणियों के जवाब में दो परमाणु पनडुब्बियों को “उचित क्षेत्रों में तैनात” करने का आदेश दिया है।
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बयान के बाद रूस और अमरीका के बीच तनाव बढ़ गया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने पनडुब्बी तैनात करने का कदम इसलिए उठाया है कि अगर यह भड़काऊ बयान किसी गलत इरादे से दिया गया है तो उससे निपटा जा सके। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों पनडुब्बियों को कहां तैनात किया जा रहा है। दिमित्री मेदवेदेव ने हाल में रूस के यूक्रेन में युद्धविराम पर सहमत होने या कड़े प्रतिबंधों का सामना करने की राष्ट्रपति ट्रम्प की चेतावनी के बाद अमरीका को धमकी दी थी।
इस बीच, रूसी संसद ड्यूमा के सदस्य विक्टर वोडोलात्स्की ने कहा है कि समुद्र में पर्याप्त रूसी परमाणु पनडुब्बियां मौजूद हैं, जो अमरीकी पनडुब्बियों से निपटने के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के महासागरों में रूसी परमाणु पनडुब्बियों की संख्या अमरीकी पनडुब्बियों से कहीं ज़्यादा है और जिन पनडुब्बियों को अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उचित क्षेत्रों में भेजने का आदेश दिया है, वे लंबे समय से रूसी परमाणु पनडुब्बियों के नियंत्रण में हैं।