सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने देश की प्रगति में विदेशी प्रतिभाओं के योगदान की प्रशंसा की
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने देश की प्रगति में विदेशी प्रतिभाओं के योगदान की प्रशंसा की है। सिंगापुर के एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान-आईआईटी और भारतीय प्रबंधन प्रोग्राम-आईआईएम के विद्यार्थी बडी संख्या में सिंगापुर में काम कर रहे हैं। ली सिएन लूंग ने यह भी कहा कि सिंगापुर अपने यहां विदेशी प्रतिभाओं की सेवाएं लेना जारी रखेगा। सिंगापुर के शासनाध्यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री लूंग का कार्यकाल इस महीने की 15 तारीख को पूरा हो रहा है।