insamachar

आज की ताजा खबर

Singapore PM Lee Hsien Loong praised the contribution of foreign talents to the country's progress.
अंतर्राष्ट्रीय

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने देश की प्रगति में विदेशी प्रतिभाओं के योगदान की प्रशंसा की

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने देश की प्रगति में विदेशी प्रतिभाओं के योगदान की प्रशंसा की है। सिंगापुर के एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि भारतीय प्रोद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी और भारतीय प्रबंधन प्रोग्राम-आईआईएम के विद्यार्थी बडी संख्‍या में सिंगापुर में काम कर रहे हैं। ली सिएन लूंग ने यह भी कहा कि सिंगापुर अपने यहां विदेशी प्रतिभाओं की सेवाएं लेना जारी रखेगा। सिंगापुर के शासनाध्‍यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री लूंग का कार्यकाल इस महीने की 15 तारीख को पूरा हो रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *