insamachar

आज की ताजा खबर

fifth Test of the Anderson-Tendulkar Trophy between India and England reaches a thrilling stage at the Oval in London
खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पाँचवाँ टेस्ट लंदन के ओवल में रोमांचक दौर में पहुँचा

ओवल में खेला जा रहा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पाँचवाँ और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया है। मैच के पांचवे दिन आज मेज़बान इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन से आगे खेलेगा। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को जीत दर्ज करके सीरीज़ बराबर करने के लिए बाकी बचे चार विकेट लेने होंगे। इससे पहले, 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की अगुवाई हैरी ब्रुक और जो रूट के शानदार शतकों ने की। हालाँकि, भारत ने कल दिन के अंत में बेहतर गेंदबाज़ी करते हुए शानदार वापसी की। भारतीय टीम ने सिर्फ़ 36 रन देकर तेज़ी से तीन विकेट चटकाए, जिससे मैच में वापसी की उम्मीदें फिर से जग गईं हैं। भारत ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शानदार 118 रन और आकाशदीप, रवींद्र जडेजा तथा वाशिंगटन सुंदर के महत्वपूर्ण अर्धशतकों की बदोलत से 396 रनों का प्रभावशाली स्कोर खड़ा किया। भारत फिलहाल पाँच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *