खेलो इंडिया पैरा गेम्स-2025 का समापन आज शाम भव्य समारोह के साथ होगा। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण करेगा, जिसमें युवा कार्य और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे भी शामिल होंगी। खेलो इंडिया मिशन के तहत प्रमुख पहल के रूप में, पैरा गेम्स ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। आठ दिन की इस चैंपियनशिप में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, पावरलिफ्टिंग, निशानेबाजी और टेबल टेनिस जैसे छह खेलों में तेरह सौ से अधिक पैरा-खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बीच, पायल नाग दुनिया की एकमात्र चौगुनी पैरा तीरंदाज बन गई हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पायल ने अपने अनुभव साझा किए।
insamachar
आज की ताजा खबर