insamachar

आज की ताजा खबर

birth anniversary of Lord Shri Krishna is being celebrated with devotion and faith throughout the country
भारत मुख्य समाचार

भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव पूरे देश में श्रद्धा और आस्‍था के साथ मनाया जा रहा है

भगवान श्रीकृष्ण का पांच हजार दो सौ 52वां जन्मोत्सव आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर तथा इस्कॉन मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिर आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्‍तर प्रदेश में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंच रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर, भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में भक्ति, आस्था और उल्लास के रंग देखने को मिल रहे हैं। मथुरा के सभी प्रमुख मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सशस्त्र बलों की वीरता को सम्मान देने के लिए मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर का एक बोर्ड लगाया गया है। साथ ही इस वर्ष जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण सिंदूर फूल बंगले से दिव्य दर्शन देंगे। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण का अभिषेक मध्यरात्रि में किया जाएगा। लाखों भक्तों के लिए दर्शन सुलभ बनाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि 3,000 से अधिक पुलिस-पीएसी कर्मियों को तैनात किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *