insamachar

आज की ताजा खबर

Major Radhika Sen
Defence News भारत

भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को वर्ष 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया

भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को वर्ष 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्‍कार कल संयुक्‍त राष्‍ट्र अंतर्राष्‍ट्रीय शांति रक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्‍कार दो हजार के सुरक्षा परिषद प्रस्‍ताव के सिद्धांतों को बढावा देने में एक सैन्‍य शान्ति रक्षक के प्रयासों को मान्‍यता देता है। यह प्रस्‍ताव महिलाओं और लडकियों को संघर्ष संबंधी यौन हिंसा और संयुक्‍त राष्‍ट्र के लिए लैंगिक संबंधी जिम्‍मेद‍ारियों की रक्षा का आह्वान करता है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र के अनुसार मेजर राधिका सेन ने कॉगो गणराज्‍य में संगठन स्थिरीकरण मिशन में अपनी सेवाएं दीं। वहां उन्‍होंने उत्तर किवू में कम्‍युनिटी अलर्ट नेटवर्क स्‍थापित करने में सहायता दी। मेजर राधिका सेन यह पुरस्‍कार पाने वाली दूसरी भारतीय शांति रक्षक हैं। उनसे पहले दक्षिण सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन में सेवारत मेजर सुमन गवानी ने यह सम्‍मान 2019 में प्राप्‍त किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *