insamachar

आज की ताजा खबर

In Bihar, the state cabinet has approved the reduction of application fee to Rs 100 for the preliminary examinations of BPSC and other government competitive examinations.
भारत

बिहार में राज्य मंत्रिमंडल ने BPSC और अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क घटाकर 100 रुपये करने को मंज़ूरी दे दी

बिहार में राज्य मंत्रिमंडल ने बिहार लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क घटाकर मात्र एक सौ रुपये करने को मंज़ूरी दे दी है। राज्य मंत्रीमंडल ने इस प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी है कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मंत्रीमण्डल के इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमज़ोर उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत मिलने की आशा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आवेदन शुल्क में यह कमी बिहार लोक सेवा आयोग के अलावा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड, बिहार द्वारा आयोजित परीक्षाओं पर भी लागू होगी।

इस निर्णय से परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली कई परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा शुल्क में लगभग आठ गुना कमी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्यवासियों को संबोधित करते हुए इस निर्णय की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *