insamachar

आज की ताजा खबर

Rashmika Sehgal
खेल

रश्मिका सहगल ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण जीता

कज़ाख्सतान में 16वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कल भारत की रश्मिका सहगल ने स्‍वर्ण पदक जीता। यह इस प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का तीसरा स्‍वर्ण है। इससे पहले, मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में तीसरा स्‍थान हासिल कर एक और अंतर्राष्‍ट्रीय पदक भारत के खाते में डाला। रश्मिका ने वंशिका चौधरी और मोहिनी सिंह के साथ मिलकर स्‍वर्ण पदक जीता। मनु भाकर ने पलक और सुरूचि फोगाट के साथ टीम स्‍पर्धा में कांस्‍य अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भारत ने अब तक पांच स्‍वर्ण, दो रजत और चार कांस्‍य जीते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *