भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच जारी है। ताज़ा समाचार मिलने तक आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला में अभी दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं। भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की थी और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।