मौसम विभाग ने गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आज अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आज अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के कम ऊंचाई वाले इलाकों में अगले सात दिन तक तेज वर्षा की हो सकती है। कर्नाटक के तटीय इलाकों और तेलंगाना में भी आज तेज वर्षा की आशंका है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल सवेरे तक हल्की वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।