insamachar

आज की ताजा खबर

ED recovered huge amount of cash from the domestic help of Sanjeev Lal, PS of Jharkhand Rural Development Minister Alamgir Alam.
भारत

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की

झारखंड: रांची में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक संजीव लाल के नौकर के आवास पर नोटों की गिनती अभी भी जारी है, जहां अब तक बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। अब तक 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी है। छापेमारी अभी भी जारी है। ईडी ने झारखंड के मंत्री और उनके सहयोगियों से जुड़े 6 परिसरों को कवर किया है।

वीरेंद्र राम मामले में प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *