insamachar

आज की ताजा खबर

Russian President Vladimir Putin took oath as President for a new six-year term
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने आंद्रेइ बेलोसोव को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने 65 वर्षीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री आंद्रेइ बेलोसोव को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया है। आंद्रेइ बेलोसोव मूलरूप से एक अर्थशास्त्री हैं। रक्षामंत्री का पद पहले सर्गेई शोइगु के पास था। राष्‍ट्रपति पुतिन सर्गेई शोइगु को सिक्‍योरिटी काउंसिल सेक्रेटरी बनाकर सैन्य-औद्योगिक परिसर का दायित्व सौंपना चाहते हैं।

क्रेमलि‍न के प्रवक्ता दमि‍त्री पेस्‍कोव ने बताया कि रूस के सकल घरेलू उत्‍पाद में सैन्‍य और कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों का सात दशमलव चार प्रतिशत हिस्सा होने के कारण यह परिवर्तन उचित प्रतीत होता है। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन समुचित रक्षा व्यय के लिए रक्षामंत्री के रूप में किसी अर्थशास्त्र विशेषज्ञ की नियुक्ति चाहते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *