insamachar

आज की ताजा खबर

IMD expressed the possibility of thunderstorms in the eastern, central and southern peninsular areas of the country.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य व दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में आंधी-वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक देश के पूर्वी, मध्‍य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में गरज के साथ आंधी-वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। पश्चिमोत्तर क्षेत्रों में इस महीने की 16 तारीख से गर्म हवाएं चलेंगी।

जम्मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कल, और राजस्थान में 16 तारीख तक गरज के साथ वर्षा होगी।

उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान के मैदानी भागों में चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ में अगले पांच दिन के दौरान गर्मी और उमस बनी रहेगी।

दिल्‍ली में आसमान साफ रहेगा, कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *