पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने देश भर के हजारों लोगों से करोडों रुपयों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय म्यूल एकाउंट रैकेट का पर्दाफाश किया
पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने देश भर के हजारों लोगों से करोडों रुपयों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय म्यूल एकाउंट रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पंजाब पुलिस के साइबर अपराध विभाग की विशेष पुलिस महानिदेशक, वी. नीरजा ने बताया कि यह गिरोह पैसे के बदले, लोगों के बैंक खातों का उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों के माध्यम से अर्जित धोखाधड़ी वाले धन को स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल करते थे।
ये चारों पिछले दो वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से इस आपराधिक तंत्र को सक्रिय रूप से संचालित कर रहे थे, और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के माध्यम से विदेशों में अवैध धन स्थानांतरित करने के लिए पंजाबभर के विभिन्न बैंकों के सैकड़ों म्यूल खातों का उपयोग कर रहे थे। म्यूल खाता एक ऐसा बैंक खाता होता है जिसका उपयोग अपराधी खाता-धारक की जानकारी के बिना या उसकी मिली-भगत से अवैध धन प्राप्त करने, स्थानांतरित करने या उसे वैध बनाने के लिए करते हैं।