निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। पंचायती राज मंत्रालय में अपर सचिव सुशील कुमार लोहानी और वित्त मंत्रालय में अपर सचिव डॉक्टर आनंदन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पर्यवेक्षक होंगे।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अगले महीने की 9 तारीख को होना है। पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। देश में यह 17वां उपराष्ट्रपति चुनाव होगा। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल करता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य होते हैं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। इस महीने की 25 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।