प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक में वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस पर गुजरात में जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और सचिवों ने भाग लिया। हमारी संवाददाता ने बताया कि बोर्ड की बैठक में वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। यह बोर्ड वन्यजीवों तथा वनों के संरक्षण और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है और इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।
सासन गिर में आयोजित राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जूनागढ़ में वन्यजीवों के लिए राष्ट्रीय रेफरल केंद्र की आधारशिला रखी और 16वीं एशियाई शेरों की जनगणना 2025 का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कोयंबटूर में मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन केंद्र का भी उद्घाटन किया। बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का आनंद लिया। प्रधानमंत्री ने वन्यजीवों के संरक्षण और प्रबंधन हेतु फील्ड स्टाफ के लिए पेट्रोलिंग बाइक को भी हरी झंडी दिखाई। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने गिर के जंगलों में जारी सामूहिक संरक्षण प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एशियाई शेरों की आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदाय और महिलाओं की भूमिका की भी सराहना की।