insamachar

आज की ताजा खबर

Flood like situation at many places in Rajasthan, rain warnings issued in the state
भारत मौसम

राजस्‍थान में कई स्‍थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

राजस्‍थान में कई स्‍थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। राज्य में वर्षा संबंधी चेतावनियां जारी की गई हैं। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा से कई स्थानों पर बाढ की स्थिति बन गई है। खराब मौसम से कोटा संभाग सबसे ज्‍यादा प्रभावित है।

मौसम विभाग ने आज कोटा और बूंदी में आज मुसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, नागौर, टोंक, पाली, अजमेर, भीलवाडा, बारां और झालावाड़ के लिए ऑरेंज तथा शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दो दिनों से कई इलाकों में तेज वर्षा से कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर और टोंक में हालात खराब हो गये हैं।

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड में पानी भरने से राज्‍य में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कोटा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी यातायात प्रभावति है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

इस बीच, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *