insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said - NDA government is committed to make Bihar, West Bengal and Assam free from infiltrators
अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए विश्व नेताओं का आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 75वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए विश्व नेताओं का आभार जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को अपने संदेश में कहा – “धन्‍यवाद, राष्ट्रपति अली, आपकी शुभकामनाओं के लिए। मैं आपकी हार्दिक भावनाओं से अभिभूत हूं जो भारत और गुयाना के बीच गहरी मैत्री और परस्‍पर विश्वास को दर्शाती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन को अपने जवाबी संदेश में कहा,

“प्रधानमंत्री लक्सन, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं आपके साथ अपनी मित्रता को अत्‍यन्‍त महत्व देता हूं। विकसित भारत 2047 की दिशा में अग्रसर भारत की यात्रा में न्यूजीलैंड एक महत्वपूर्ण साझेदार है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ को बधाई संदेश के उत्‍तर में कहा,

“मेरे मित्र, प्रधानमंत्री अल्बनीज़, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों के सुदृढ़ बनने की आशा करता हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को बधाई संदेश के जवाब में कहा,

“प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भूटान के साथ हमारी विशेष साझेदारी और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट को बधाई संदेश के जवाब में कहा,

“प्रधानमंत्री स्केरिट, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद । भारत, डोमिनिका के साथ मैत्री और एकजुटता के संबंधों को अत्‍यधिक महत्‍व देता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *