insamachar

आज की ताजा खबर

British semiconductor company ARM will now manufacture 2 nanometer chips in India.
बिज़नेस

ब्रिटेन की सेमीकंडक्टर कंपनी ए आर एम अब भारत में 2 नैनोमीटर चिप्स बनाएगी

ब्रिटेन की सेमीकंडक्टर कंपनी ए आर एम अब भारत में 2 नैनोमीटर चिप्स बनाएगी। ये चिप्स बेंगलुरु में ही डिजाइन किए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एआरएम के नए ऑफिस का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। इन चिप्स का इस्तेमाल एआई सर्वर, ड्रोन और मोबाइल फोन में किया जाता है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत के सेमीकंडक्टर मिशन का एक बड़ा लक्ष्य प्रतिभा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल चिप्स ही नहीं, बल्कि आवश्यक उपकरणों और सामग्रियों का भी निर्माण भारत में करना है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के अंतर्गत 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और 72 कंपनियां अब उन्नत डिजाइन उपकरणों का उपयोग करती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *