एशियाई शेयर बाजारों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए टैरिफ का बचाव करते हुए कहा कि इसके कारण शेयर बाजारों में आई कोई भी गिरावट अस्थायी होगी। गिरते बाजारों के बारे में उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने के लिए कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।
आज शुरुआती कारोबार में जापान के निक्केई सूचकांक में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि दक्षिण कोरिया के बाजार कोस्पी में 4 दशमलव आठ प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है।