देश में संशोधित जीएसटी दरों के लागू होने का समाचार अखबारों के पहले पन्ने पर है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है – आज से सस्ते दिन शुरू। अमर उजाला, देशबन्धु और वीर अर्जुन के शब्द हैं – हर घर-दुकान को बनाएं स्वदेशी का प्रतीक। जनसत्ता ने लिखा है – मोदी ने दिया समृद्धि के लिए स्वदेशी का मंत्र। राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है – खरीदारी का शुभ मुहूर्त, होगा बंपर कारोबार।
राष्ट्रीय सहारा, पंजाब केसरी और हरिभूमि के अनुसार – नवरात्रि के पहले दिन से घटेंगे तीन सौ 75 वस्तुओं के दाम। दैनिक जागरण का अनुमान है – इस त्यौहारी सीजन में दो लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा।
हिन्दुस्तान की खबर है – देश में नारी शक्ति का जमीं से आसमां तक सामर्थ्य बढ़ा, सेना में चार गुना बढ़ी संख्या। राजस्थान पत्रिका की यह खबर ध्यान आकर्षित करती है – खेत नहीं थे तो घर में उगाए मशरूम। बिहार की बीना देवी ने सैकड़ो महिलाओं को प्रेरित भी किया।
एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत का समाचार भी अखबारों ने मुखपृष्ठ पर सचित्र दिया है। पंजाब केसरी लिखता है – भारत के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है – एशिया कप में भारत ने पाक को धोया।