insamachar

आज की ताजा खबर

Amrit Bharat Express
भारत

बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रेनों की सौगात मिलेगी

बिहार को आधुनिक रेल संपर्क के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिलने वाली है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना जंक्शन से राज्य को सात ट्रेनें समर्पित करेंगे। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच एक लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी अमृत भारत एक्सप्रेस, वर्तमान में देश भर में 12 ट्रेनों का संचालन करती है, जिनमें से 10 बिहार से चलती हैं। तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू होने के साथ, इनकी कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी। यह केंद्र की ओर से बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। रेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर से चरलापल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर के पास) और छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक चलने वाली तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे।

मुजफ्फरपुर-चरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत जाने वाली पहली अमृत भारत ट्रेन होगी जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली जाने वाली छठी अमृत भारत ट्रेन होगी।

ये अत्याधुनिक स्वदेशी रेलगाडि़यां यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर उत्तर और दक्षिण भारत से बिहार की कनेक्टिविटी को मज़बूत करेंगी। इनके संचालन से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन, व्यापार एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

भारतीय रेलवे द्वारा विकसित, अमृत भारत एक्सप्रेस देश की रेल व्यवस्था में आधुनिकीकरण का प्रतीक बन गई है। यह ट्रेन न केवल एक तेज और किफायती यात्रा विकल्प है, बल्कि इसमें सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, अग्नि संसूचन प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी उन्नत सुविधाएं भी हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहली बार गैर-वातानुकूलित डिब्बों में भी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इससे पहले, बिहार में 10 अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं। इन तीन नई ट्रेनों के शुरू होने से राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। यह ‘विकसित बिहार से विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण:

1. ट्रेन नंबर 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चार्लापल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक):

यह एक्सप्रेस ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और काजीपेट होकर चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (साप्ताहिक):

यह एक्सप्रेस ट्रेन कमतौल, सीतामढी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमती नगर, कानपुर, टुंडला और जयपुर के रास्ते चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार):

यह एक्सप्रेस ट्रेन सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ) और कानपुर होकर चलेगी।

आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चार पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना वाया शेखपुरा-बरबीघा रूट पर चलेंगी। शेखपुरा-बरबीघा-बिहारशरीफ रूट पर नवादा से पटना तक पैसेंजर ट्रेन सेवाओं की शुरुआत होने से बरबीघा-अस्थावां-बिहारशरीफ क्षेत्र के लोगों का लंबे समय का सपना पूरा होगा। पटना-इस्लामपुर पैसेंजर और नवादा-पटना पैसेंजर नई जटडुमरी-फजलचक-टॉप सरथुआ-दनियावां लाइन के जरिए चलेंगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

यात्री ट्रेनों का संक्षिप्त विवरण:

1. ट्रेन नंबर 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर:

यह पैसेंजर ट्रेन शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, नूरसराय, दनियावां, टॉप सरथुआ, फजलचक, जटडुमरी और पुनपुन होते हुए चलेगी। यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 75273/75274 इस्लामपुर-पटना-इस्लामपुर डेमू पैसेंजर:

यह पैसेंजर ट्रेन पुनपुन, जटडुमरी, फजलचक, टॉप सरथुआ, दनियावां और हिलसा होते हुए चलेगी। यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।

3. ट्रेन संख्या 53201/53202 पटना-बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर:

यह पैसेंजर ट्रेन दानापुर और आरा होते हुए चलेगी। यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।

4. ट्रेन नंबर 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्ट पैसेंजर:

यह पैसेंजर ट्रेन जमुई, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए चलेगी। यह सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *