insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr Jaishankar said - India and China are trying to improve their soured relations after the 2020 Galwan Valley clashes
भारत

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने कहा – भारत और चीन 2020 की गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद बिगडे आपसी संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों से खराब हुए संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संबंधों में तनाव से किसी भी पक्ष को लाभ नहीं होगा।

डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि मतभेद विवाद नहीं और प्रतिस्पर्धा संघर्ष नहीं बननी चाहिए। उन्होंने नई दिल्ली में कल एशिया सोसाइटी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्यूंग-व्हा कांग के साथ भारत-चीन संबंधों पर बातचीत में यह बात कही।

डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से दोनों देशों के बीच संबंधों में कुछ सुधार हुआ है और दोनों देश अपने संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश कई मुद्दों पर प्रतिस्पर्धा करते हैं, लेकिन इसका अर्थ दोनों देशों के बीच संघर्ष नहीं होना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *