insamachar

आज की ताजा खबर

Akhbar Hindi – 30 September 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 30 सितम्बर 2025

एशिया कप क्रिकेट में भारत की जीत के बाद के घटनाक्रम की खबर आज के ज्‍यादातर अखबारों में छायी हुई है। अमर उजाला ने लिखा है- टीम इंडिया ने पाकिस्‍तानी गृह मंत्री नकवी से नहीं ली ट्रॉफी। जनसत्‍ता लिखता है- पराजित पाक की बचकाना हरकत, ट्रॉफी ले उड़ा मंत्री, एक्‍स पर किया रोना-धोना। दैनिक जागरण की टिप्‍पणी है- नकवी को भारी पड़ेगा ट्रॉफी वाला धोखा। हरिभूमि की सुर्खी है- पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ‘सिंदूर’ में मारे गए आतंकियों को देंगे मैच फीस। पत्र ने, ‘हमसे सीखो देशभक्ति’ शीर्षक से लिखा है- सूर्य कुमार ने एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों और सशस्‍त्र बलों को देने का ऐलान किया।

राजस्‍थान पत्रिका ने नवरात्र में सोने-चांदी की सुनहरी उड़ान शीर्षक से बताया है- एक दिन में सात हजार रुपये महंगी हुई चांदी। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- चांदी पहुंची डेढ़ लाख पर, सोने में पन्‍द्रह सौ तक का उछाल।

वीर अर्जुन की प्रमुख ख़बर है- अगस्‍त में चार प्रतिशत बढ़ा औद्योगिक उत्‍पादन, मोटर वाहन ट्रेलर एवं सेमी ट्रेलर के विनिर्माण में अच्‍छी वृद्धि दर्ज।

पंजाब केसरी ने राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प द्वारा अमरीका के बाहर बनने वाली सभी फिल्‍मों पर सौ प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने को पहले पन्‍ने पर जगह दी है।

पांच साल बाद फिर शुरू होगी दिल्‍ली में यमुना के किनारों पर छठ पूजा दैनिक जागरण में है।

दैनिक भास्‍कर की हेडलाइन है- मॉनसून का खाता बंद पर बारिश का दौर जारी रहेगा, तीस सितम्‍बर तक की बारिश ही मॉनसूनी रिकार्ड में होती है दर्ज।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *