insamachar

आज की ताजा खबर

Piotex Industries' IPO was subscribed 108 times on the last day
बिज़नेस

पियोटेक्स इंडस्ट्रीज के IPO को अंतिम दिन 108 गुना अभिदान मिला

पियोटेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन 108 गुना अभिदान मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 122 गुना अभिदान मिला, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 94 गुना अभिदान मिला। इस तरह कुल अभिदान 108 गुना हो गया।

पुणे मुख्यालय वाली कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी के 14.47 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 15.4 लाख नए शेयरों पर आधारित है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य 94 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *