महाराष्ट्र में 61 नक्सलियों ने गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में समर्पण किया। केंद्रीय नक्सल समिति के पोलित ब्यूरो सदस्य, मल्लुजोला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति ने आज गढ़चिरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में 60 अन्य वरिष्ठ नक्सली कॅडर के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी 61 नक्सलियों पर कुल 6 करोड़ रुपये का इनाम था।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का मुख्यधारा में स्वागत करने के प्रतीक के रूप में उन्हें भारतीय संविधान की प्रत भेंट की। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में नक्सली आंदोलन के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के जीवन स्तर को अच्छी नौकरी और पुनर्विकास पैकेज के माध्यम से सुधारेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे वरिष्ठ कॅडर के लगातार आत्मसमर्पण के कारण उत्तरी गढ़चिरौली पहले से ही नक्सल मुक्त हो चुका है और अब कुछ ही सक्रिय सदस्य बचे हैं।
मुख्यमंत्री ने नक्सल विरोधी अभियानों में भारी सफलता हासिल करने के लिए गढ़चिरौली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी बधाई दी और गढ़चिरौली पुलिस के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया।




