उत्तर रेलवे इस वर्ष दिवाली और छठ पर्व के दौरान एक हज़ार अतिरिक्त विशेष रेलगाडियां चला रहा है। नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष तीन हज़ार आठ सौ रेलगाडियों की तुलना में वर्तमान में विशेष ट्रेनों के चार हज़ार 700 से अधिक फेरे चल रहे हैं।
दिवाली प्लस छठ कंबाइंड पीरियड ऐसा हो जाता है कि लोगों को छुट्टी मिल जाती है और उस पीरियड में लोग अपना प्लान कर लेते हैं। हम लोगों की कोशिश यह है कि हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा के साथ में उनके घरों तक पहुंचा पाएं। और जब वह रिटर्न आए तो हमारे पास रिटर्न ट्रैफिक की तैयारी हो। उसमें दो चीजें हैं, एक चीज है कि हमें एक्स्ट्रॉ ट्रेनें और एक्स्ट्रॉ कितनी सीटें क्रिएट करनी है या सीटिंग कैप्सिटी कितनी क्रिएट होनी है। और दूसरा कि स्टेशनों पे जो यात्री आते हैं उनके हैंडलिंग के लिए क्या सुविधाएं और बढ़ानी है।




