insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi said, there should be no interference from the government or politicians in the independent functioning of ED and CBI.
चुनाव भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लए अनंतनाग-राजौरी के मतदाताओं को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए सोमवार को ‘‘विशेष बधाई’’ देते हुए कहा कि यह ‘‘उनकी लोकतांत्रिक भावना का जीवंत प्रमाण’’ है।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को इस संसदीय सीट पर 54.84 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान कश्मीर घाटी में मतदाताओं की अच्छी भागीदारी देखी गई। जिन क्षेत्रों में परंपरागत रूप से कम मतदान होता है, वहां भी अच्छा मतदान हुआ है जो पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक है।

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर और बारामूला में रिकॉर्ड मतदान के बाद, अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र (पीसी) ने भी मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।अनंतनाग, पुंछ, कुलगाम और राजौरी तथा आंशिक रूप से शोपियां जिलों में शाम 5 बजे तक 51.35 प्रतिशतकुल मतदान दर्ज किया गया। कुल मतदान का यह आंकड़ा 1989 के बाद यानी 35 वर्षों में सबसे अधिक है।

इसके साथ, वर्तमान में जारी आम चुनाव 2024 में, घाटी के तीन संसदीय क्षेत्रों श्रीनगर में (38.49 प्रतिशत), बारामूला में (59.1 प्रतिशत) और अनंतनाग-राजौरी में (शाम 5 बजे तक 51.35 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया गया है जो कई दशकों में सबसे अधिक है। कुल मिलाकर, वर्तमान आम चुनावों में घाटी के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान 50 प्रतिशत (अनंतनाग राजौरी शाम 5 बजे) है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 19.16 प्रतिशतथा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू की अगुवाई में आयोग ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों ने, अनंतनाग राजौरी संसदीय क्षेत्र के मतदान में भी, लोकतंत्र में विश्वास जताया है और विरोधियों को गलत साबित कर दिया है।”

अनंतनाग-राजौरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 2338 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ और इसके साथ ही इन मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग भी हुई। इस संसदीय क्षेत्र (पीसी) में प्रात: 7 बजे मतदान शुरू हुआ और वोट डालने के लिए अत्‍यंत उत्साहित मतदाता लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों सहित मतदान कर्मियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत शांतिपूर्ण, सुकून एवं उत्‍सव जैसे माहौल में किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *