insamachar

आज की ताजा खबर

US imposes sanctions against Russia two largest oil companies, Rosnet and Lyub Oil
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेट और ल्‍युक ऑयल के खिलाफ प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने रूस की दो सबसे बड़ी तेल कम्‍पनियों- रोज़नेफ्ट और ल्‍युक ऑयल के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। इसका उद्देश्‍य यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर बातचीत के लिए रूस पर दबाव बनाना है। अमेरिका के वित्‍त मंत्री स्‍कॉट बेसेन्‍ट ने कहा कि रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के युद्ध समाप्‍त करने से इनकार के बाद नई प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि ये तेल कम्‍पनियां युद्ध के लिए धन उपलब्‍ध कराती हैं। उन्‍होंने कहा कि अब तुरंत संघर्ष विराम लागू करने और निर्दोष लोगों की हत्‍या रोकने का समय आ गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *