insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi addresses public meeting at Changlimithang Festival Ground in Thimphu, Bhutan
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – दिल्ली में लाल किला कार विस्फोट के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली में लालकिले के पास हुए कार विस्‍फोट मामले में कहा है कि इस भयावह घटना के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और इसके ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। भूटान के थिम्पू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज वह बहुत भारी मन से भूटान आए हैं और कल शाम दिल्ली में हुई घटना ने सभी को बहुत व्यथित किया है।

दिल्‍ली में हुई भयाव्‍य घटना ने सभी के मन को व्‍यथित कर दिया है। मैं पीडि़त परिवारों का दु:ख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्‍वपूर्ण लोगों के साथ, संपर्क में था। विचार-विमर्श चलता था जानकारी के तार जोडे़ जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएगी इसके पीछे के षड्यंत्रकार्यों को बख्‍सा नहीं जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *