insamachar

आज की ताजा खबर

NTA completes all preparations for National Eligibility cum Entrance Test (NEET) to be held tomorrow
चुनाव भारत

ओडिशा: पुरी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लौटाया कांग्रेस का टिकट

ओडिशा के पुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से वित्तीय सहायता की कमी का हवाला देते हुए अपना टिकट वापस कर दिया है। उन्होंने चुनावी अभियान के लिए आवश्यक धन उपलब्ध कराने में पार्टी की असमर्थता पर भी निराशा व्यक्त की। कांग्रेस उम्मीदवार ने हाल ही में एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था, जिसमें उन्होंने जनता से दान मांगा था क्योंकि कथित तौर पर कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग ने फ्रीज़ कर दिए गए थे।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पुरी संसदीय क्षेत्र के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों में से कुछ सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है। इसके बदले कुछ कम लोकप्रिय उम्मीदवारों को टिकट मिल गया जिससे उनके लिए चुनाव जीतना संभव नहीं होगा। पुरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजू जनता दल से पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी अरूप पटनायक चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *