सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे दुबई एयर शो के दौरान भारतीय एलसीए तेजस एम के -1 में तेल रिसाव से जुड़े वीडियो को खारिज कर दिया है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने बताया कि यह दावा फर्जी है। इकाई ने यह भी बताया कि वीडियो में विमान से पानी को नियमित रूप से जानबूझकर निकालते हुए दिखाया गया है। यह दुबई जैसे आर्द्र परिस्थितियों में संचालित होने वाले विमानों के लिए एक मानक प्रक्रिया है। पत्र सूचना कार्यालय ने कहा कि आधारहीन प्रचार के जरिए युद्धक विमान की तकनीकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया के कुछ एकाउंट्स जानबूझकर झूठी दावेदारी कर रहे हैं। सरकार ने नागरिकों से इन्हें साझा करने से पहले सूचना की जांच करने का आग्रह किया है।




