insamachar

आज की ताजा खबर

अंतर्राष्ट्रीय

एलन मस्क ने H-1B वीज़ा नीति का बचाव किया, कहा- अमरीकी अर्थव्यवस्था को भारतीय प्रवासियों से लाभ हुआ

टेस्ला के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने एच-1बी वीज़ा का बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय अप्रवासियों से अमरीका की अर्थव्‍यवस्‍था को बहुत फ़ायदा हुआ है। उन्होंने ज़ेरोधा के सह-संस्‍थापक निखिल कामथ के साथ एक साक्षात्‍कार में यह बात कही। मस्क ने कहा कि अमरीका को पहले के मुकाबले अब कहीं ज़्यादा भारत से उच्‍च कौशल वाले कर्मियों की आवश्‍यकता है साथ ही उन्होंने कुछ कंपनियों द्वारा वीज़ा के गलत इस्तेमाल की भी आलोचना की। मस्क ने कहा कि अमरीका को प्रतिभावान भारतीयों से बहुत फ़ायदा होता रहा है। उन्‍होंने कहा कि उनकी कंपनियों में विशेषज्ञ ढूंढने में हमेशा मुश्किल होती है क्योंकि प्रतिभावान लोगों की हमेशा कमी रहती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *