कान फिल्म महोत्सव में भारत मंडप के उद्घाटन के साथ भारत ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। यह भारत के बढ़ते वैश्विक सिनेमा की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माता और भारतीय अंतराराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। इस मंडप की स्थापना राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ द्वारा की गई है। 78वें कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई थी।
insamachar
आज की ताजा खबर