insamachar

आज की ताजा खबर

India reiterated its commitment to continue providing humanitarian assistance and healthcare support to Afghanistan.
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने अफगानिस्तान को निरंतर मानवीय सहायता और स्वास्थ्य सेवा सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई

भारत ने अफगानिस्तान को निरंतर मानवीय सहायता और स्वास्थ्य सेवा सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने पिछले सप्ताह भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मौलवी नूर जलाल जलाली के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कही। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस बैठक के दौरान कैंसर की दवाओं और टीकों का प्रतिकात्‍मक हस्‍तांतरण किया गया। अफगानिस्‍तान की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को मजबूत करने के लिए भारत से दवाईयों, टीकों और और 128-स्लाइस सीटी स्कैनर की एक बड़ी खेप अफगानिस्‍तान भेजी जा रही है। अफगानिस्‍तान के मंत्री 16 से 21 दिसम्‍बर तक भारत के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में पारंपरिक चिकित्सा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *