insamachar

आज की ताजा खबर

Pariksha Pe Charcha
भारत शिक्षा

परीक्षा पे चर्चा ने 3 करोड़ से अधिक पंजीकरण के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल परीक्षा पे चर्चा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। 30 दिसम्बर, 2025 तक देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से तीन करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए।

यह अभूतपूर्व प्रतिक्रिया कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को संबोधित करने तथा परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक और आत्मविश्वासी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में इसकी सफलता को दर्शाती है। भागीदारी का यह विशाल स्तर ‘परीक्षा पे चर्चा’ को एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में उभरने को दर्शाती है, जो देशभर के शिक्षार्थियों और शिक्षकों के बीच गहरा प्रभाव छोड़ रहा है।

माईगॉव पोर्टल पर 1 दिसंबर 2025 से ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह पहल सीखने और संवाद के एक व्यापक रूप से प्रतीक्षित उत्सव में बदल गई है, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साझा मंच पर एक साथ लाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *