insamachar

आज की ताजा खबर

78th Army Day parade in Jaipur showcased the Indian Army state-of-the-art military capabilities, modern combat readiness, and indigenous missile systems
Defence News मुख्य समाचार

जयपुर में 78वें सेना दिवस परेड में भारतीय सेना की अत्याधुनिक सैन्य क्षमताओं, आधुनिक युद्ध तत्परता और स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों का प्रदर्शन

आज 78वां सेना दिवस है। इस अवसर पर जयपुर के जगतपुरा में एक भव्‍य परेड का आयोजन किया गया। यह पहला अवसर है जब सेना दिवस परेड सेना छावनी के बाहर जनता के बीच हुई है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों के परिवारों को सेना मेडल दिए। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना मौजूदा चुनौतियों के साथ-साथ भविष्य की ज़रूरतों के लिए खुद को तैयार कर रही है।

मैं आम नागरिकों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि भारतीय सेना तैयार है। किसी प्रकार के आक्रमण के लिए। फ्यूचर वॉरफेअर यानि भविष्य में लड़ाई कैसी होगी। क्या हम उसके लिए तैयारी कर चुके हैं। जी हां क्योंकि भविष्य की लड़ाई हर दिन बदलती रहेगी। इसलिए आज की तारीख पर जो हमें उचित लगा हमने उसकी तैयारी की और परेड में हमने उसे आपको दिखाया।

कार्यक्रम में सेना की आधुनिक युद्ध दक्षता का भी प्रदर्शन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस परेड में आत्मनिर्भर भारत की भावना को मज़बूती से दिखाया गया।

परेड में देश में निर्मित ब्रम्होस मिसाइल, अर्जुन टैंक, ध्रुव तोप और अत्याधुनिक ड्रोन और रोबोटिक डॉग्स के साथ-साथ भैरव बटालियन का प्रदर्शन भी देखने को मिला। सेना की विभिन्न रेजीमेंटों के जवानों ने परेड में भाग लेकर अपनी विशिष्ट वर्दियों, परंपराओं और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन किया।

परेड में शामिल नेपाल आर्मी बैंड ने दोनों देशों की ऐतिहासिक मित्रता और सैन्य सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान की। परेड में राजस्थान सहित अन्य राज्यों की लोककला, संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर

वहीं, सेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, आज शाम एसएमएस स्टेडियम में एक शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *