insamachar

आज की ताजा खबर

Under Operation Sagar Bandhu, the Indian Army constructed the third Bailey bridge in Sri Lanka.
भारत

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय सेना ने श्रीलंका में तीसरा बेली पुल निर्मित किया

भारतीय सेना के इंजीनियरों ने ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत श्रीलंका में बी-429 राजमार्ग पर 120 फीट लंबे तीसरे बेली पुल का निर्माण किया है। यह पुल कैंडी और नुवारा एलिया जिलों को फिर से जोड़ता है। इस पुल से चक्रवात दित्वाह के कारण हुई तबाही से बाधित हुई महत्वपूर्ण जीवनरेखा बहाल हो गई है। भारतीय सेना पहले भी श्रीलंका के जाफना और कैंडी क्षेत्रों में दो बेली पुलों का सफलतापूर्वक निर्माण कर चुकी है। भारतीय सेना द्वारा इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और संसाधनों की तैनाती ने प्राकृतिक आपदा के समय सहयोग और एकजुटता की भावना को उजागर किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *