insamachar

आज की ताजा खबर

bjp
भारत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन भरे जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और सांसद के. लक्ष्मण द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दोपहर के समय दाखिल किए जा सकते हैं। पूरी चुनाव प्रक्रिया नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच आज शाम चार बजे से पांच बजे के बीच की जाएगी। इसके बाद नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और शाम छह बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आवश्‍यकता पड़ने पर कल मतदान होगा और नए भाजपा अध्‍यक्ष की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्‍ट्रीय और राज्‍य परिषदों के प्रतिनिधियों से बने निर्वाचन मंडल द्वारा किया जाता है।

वर्तमान में यह पद केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पास है। प्रकाश नड्डा नड्डा को जून 2019 में भाजपा का राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया था और बाद में जनवरी 2020 में उन्‍हें निर्विरोध पार्टी अध्‍यक्ष चुना गया। जिससे उन्‍होंने तत्‍कालीन पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह का स्‍थान लिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *