insamachar

आज की ताजा खबर

Now in Madhya Pradesh, farmers will be provided permanent electricity connection for Rs 5
भारत

मध्य प्रदेश में अब किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा

मध्य प्रदेश में अब किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। भोपाल में कल आयोजित किसान आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सुविधा राज्य के सभी किसानों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि न्यूनतम मूल्य पर बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत तत्काल प्रभाव से मध्य क्षेत्र से की जा रही है।

इन किसानों के लिए बिजली के कनेक्शन स्थाई नहीं हैं। अब पांच रूपये में पक्का कनेक्शन दे देंगे, स्थाई कनेक्शन पांच रूपये में आप तो आवेदन करो मध्य क्षेत्र में तो अभी चालू कर देना है।

राज्य सरकार सोलर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली उत्पादन में आत्म-निर्भर बनाने के लिए अगले तीन वर्ष में 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराएगी। सोलर पंप नीति के तहत प्रतिवर्ष 10-10 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे। यही नहीं, किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली खरीद कर उन्हें नगद भुगतान किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *