insamachar

आज की ताजा खबर

Executive Chairman Nitin Naveen has become the BJP national president PM Modi congratulated him
भारत मुख्य समाचार

कार्यकारी अध्‍यक्ष नितिन नबीन बनें बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष नितिन नबीन पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। नई दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी के राष्‍ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमारा नेतृत्‍व परंपरा से चलता है, अनुभव से समृद्ध होता है और जन सेवा, राष्‍ट्र सेवा भाव से संगठन आगे बढ़ता है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां प्रधानमंत्री भी एक कार्यकर्ता ही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं परंपरा से चलती है। हमने सत्‍ता को सुख नहीं बल्कि जन सेवा का माध्‍यम बनाया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए जनता की सेवा सर्वोपरि है। भाजपा ने शून्‍य से शिखर का सफर देखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा अ‍ब दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष महत्‍वपूर्ण हैं।

नितिन नबीन को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व के सभी अध्‍यक्षों के योगदान का अभिनंदन किया। पूर्व अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि उनके युवा नेतृत्‍व में पार्टी नई उंचाइयां छुएगी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा तथा नितिन गडकरी ने उनका अभिनंदन किया। अब से थोडी देर में नितिन नबीन अध्‍यक्ष पद की शपथ लेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *