insamachar

आज की ताजा खबर

भारत मुख्य समाचार

यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष कया कलास तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचीं

यूरोपीय आयोग की उपाध्‍यक्ष और यूरोपीय संघ की विदेश मामलों और सुरक्षा नीति प्रमुख कया कलास भारत की आधिकारिक यात्रा पर आज सुबह दिल्‍ली पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि कया कलास की यात्रा भारत और यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने का अवसर है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि इस यात्रा से भारत और यूरोपीय संघ के बीच उच्‍चस्‍तरीय नियमित सम्‍पर्क स्‍थापित होगा। कया कलास की यात्रा, यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला फॉन डेर लियन और यूरोपीय परिषद की अध्‍यक्ष एंतोनियों कोस्‍ता की भारत यात्रा से पहले हो रही है। उर्सुला फॉन और एंतोनियो कोस्‍ता सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। वे इस महीने की 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्‍मेलन की सह-अध्‍यक्षता भी करेंगे।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्‍ता आज नई दिल्ली पहुंचेंगे ताकि भारत तथा यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया जा सके। इस दौरे के माध्‍यम से यूरोप और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग को विस्‍तार देने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। इससे पहले, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने कहा था कि यूरोपीय संघ भारत के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब है, जिसे मदर ऑफ ऑलडील्‍स भी कहा गया है। उर्सुला फॉन ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए वैश्विक व्यापार का विस्तार करने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढाने के लिए यूरोप की प्रतिबद्धता पर जोर दिया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *