मौसम विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कल तक घने कोहरे की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कल तक शीत लहर चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और काराइक्काल में आज गरज-चमक के साथ मूसलाधार वर्षा हो सकती है।





