insamachar

आज की ताजा खबर

Scotland will replace Bangladesh in Group C of the T20 Cricket World Cup - ICC
खेल

टी20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा: ICC

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद -आईसीसी ने कहा है कि 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश अब आने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पब्लिश मैच शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। स्कॉटलैंड को ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह लेने के लिए बुलाया गया है, जिसमें इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज भी शामिल हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत से बाहर अपने निर्धारित मैच खेलने की बांग्लादेश की मांग आईसीसी की नीति के अनुरूप नहीं थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *