तैराकी में, धनिधि देसिंघु और श्रीहरि नटराज ने यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से पेरिस-2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
तैराकी में, धनिधि देसिंघु और श्रीहरि नटराज ने यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से पेरिस-2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। इस संबंध में भारतीय तैराकी महासंघ ने घोषणा की।
फरवरी में, 14 वर्षीय धनिधि ने फिलीपींस में आयोजित 11वीं एशियाई ग्रुप एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की सौ मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया। धिनिधि महिलाओं की दो सौ मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। उन्होंने वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर, भारत और मलेशिया में आयोजित स्पर्धाओं में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
वहीं, दो सौ मीटर फ़्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक शीर्ष तैराक, नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।