एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन आयोजन विंग्स इंडिया 2026, इस महीने की 28 तारीख से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर आरम्भ होगा।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में भारतीय उड्डयन क्षेत्र की उपलब्धियों और वैश्विक क्षेत्र के भविष्य को दर्शाया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु इस आयोजन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
आयोजन में वैश्विक स्तर की प्रदर्शनी, विमानों का प्रदर्शन, एरोबेटिक फ्लाइंग शो, उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज वार्ता, बी टू बी और बी टू जी बैठक, रोजगार मेला और छात्रों के लिए नवाचार प्रतिस्पर्धा भी होगी।
इस अवसर पर बीस देशों के मंत्री स्तरीय और अधिकारी स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल भी आएंगे। इन देशों में कम्बोडिया, घाना, रूस, सेशल्स, त्रिनिडाड और टोबागो, सिंगापुर, अल्जीरिया, डोमीनिकन रिपब्लिक, ईरान, मालदीव, मंगोलिया, मोजम्बिक, ओमान, कतर, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमरीका शामिल हैं।





