मध्य अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस में आये शक्तिशाली तूफान में दो बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, कई मकान तबाह हो गये और हजारों लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि ओक्लाहोमा सीमा के समीप टेक्सास की कुक काउंटी में कई लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई, जहां शनिवार रात को आए तूफान ने एक ग्रामीण इलाके में भारी तबाही मचाई।
ओक्लाहोमा में तूफान से काफी नुकसान हुआ। यहां एक विवाह समारोह में आए मेहमान तूफान की वजह से घायल हो गये। कुक काउंटी के शेरिफ रे सैप्पिंगटन ने कहा, ”यहां सिर्फ मलबे का ढेर बचा है।