insamachar

आज की ताजा खबर

In the first phase of Lok Sabha elections till 5 pm, highest turnout was recorded in West Bengal and lowest in Bihar.
चुनाव भारत मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक और बिहार में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक और बिहार में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है। पश्चिम बंगाल में 77 दशमलव पांच-सात प्रतिशत, त्रिपुरा में 76 दशमलव एक-शून्‍य, पुद्दुचेरी में 72 दशमलव आठ-चार, असम में 70 दशमलव सात-सात, मेघालय में 69 दशमलव नौ-एक और मणिपुर में 67 दशमलव नौ-शून्‍य प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में सबसे कम 46 दशमलव तीन-दो प्रतिशत, राजस्‍थान में 50 दशमलव दो-सात, मिजोरम में 52 दशमलव नौ-एक और महाराष्‍ट्र में 54 दशमलव आठ-पांच प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *